दीपावली से पूर्व आज गांधी चौराहा में दीपावली के शुभ अवसर पर मिट्टी के दिये क्रय करते हुए वोकल फॉर लोकल के संदेश को बढ़ावा दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में चल रहे "वोकल फॉर लोकल" अभियान से स्थानीय व्यापार एवं छोटे-छोटे कारीगरों को नई पहचान मिली और आत्मसम्मान बढ़ा है। आइए इस दीपावली में अपने निकटतम दुकानों पर स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर स्थानीय विक्रेताओं के अपार खुशियों का हिस्सा बनें। #VocalForLocal