भोपाल में आयोजित क्लाइमेट पार्लियामेंट मध्यप्रदेश बैठक के अंतर्गत ऊर्जा संक्रमण पर गोलमेज सम्मेलन में सम्मिलित हुई। मध्यप्रदेश सरकार में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री आदरणीय श्री राकेश शुक्ला जी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सौर ऊर्जा, हरित ऊर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देने हेतु विविध सुझावों व रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर एसीएस श्री मनु श्रीवास्तव जी, विधायक श्री दिव्यराज सिंह जी, श्री नीरज सिंह जी, श्री योगेश पांडरे जी, श्री हीरालाल अलावा जी, श्री दिनेश जैन जी, श्री राजेश कुमार वर्मा जी, श्री चंद्रशेखर देशमुख जी, श्री महेश परमार जी, श्री उमाकांत शर्मा जी, श्री गंगा सज्जन सिंह उइके जी उपस्थित रहे।